Video: ट्रांसपोर्ट नगर हादसा: लखनऊ पुलिस, फायर विभाग, NDRF और SDRF ने पेश की मानवता की मिसाल

2024-09-09 80

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हाल ही में हुए हादसे में लखनऊ पुलिस, फायर विभाग, NDRF और SDRF ने तत्परता और बहादुरी का परिचय दिया। इन सभी एजेंसियों के कर्मियों ने मिलकर न केवल कई लोगों की जान बचाई, बल्कि मौके पर मौजूद घायलों का हौसला भी बढ़ाया। घटना के बाद सामने आए एक मार्मिक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ये अधिकारी घायलों को ढांढस बंधाते हुए उनकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बचावकर्मी घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनकी संवेदनशीलता और तत्परता ने कई लोगों की जान बचाई। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड, NDRF, और SDRF की टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं और बचाव कार्य में जुट गईं। इनकी त्वरित कार्रवाई ने इस भयंकर हादसे के बीच भी अनेक जिंदगियों को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Videos similaires