दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी शायद भूल गए हैं कि जब राजीव गांधी ने संसद से सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की थी, तब भी यह महिलाओं का अपमान था। वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी "आजीविका मिशन" के माध्यम से गांवों की गरीब महिलाओं को सफल उद्यमी बना रहे हैं, जो सकारात्मक कार्रवाई का सबूत है। उन्होंने कहा, जब हम तीन तलाक को लेकर आए तो कांग्रेस ने ट्रिपल तलाक कानून का भी विरोध किया था और राहुल गांधी ने विदेशों में भारत को बदनाम करने की आदत बना ली है। अगर कोई देश के खिलाफ विरोध करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
#GirirajSingh #RahulGandhi #Congress #BJP #RahulGandhi'sUSvisit