दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर और इतिहास की पुस्तकों में कई अहम मुद्दे न होने पर कहा, “राहुल गांधी जी सबसे बड़े लोकतंत्र के विपक्ष के नेता हैं, जब वह विदेश जाते हैं तो उन पर एक गंभीर रूप से अपेक्षा होती है कि देश की छवि पर कोई चीज कहें तो वह पूर्णत: बोले चीन की हमेशा तारीफ करते हैं लेकिन भारत और चीन के बीच जो चिंताएं हैं उस पर तो आज तक नहीं बोले, इतिहास को लेकर, आरएसएस को लेकर वह आलोचना कर रहे हैं लेकिन आज तक उन्होंने यह नहीं बताया कि भारत के सुनहरे इतिहास की बात पुस्तकों में विस्तृत रूप से नहीं हुई है। जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक जितनी सरकारें रही हैं उसमें हमने तो इतिहास के पुस्तकों में इतना ही पढ़ा है कि जो विनाश करने आए थे उनकी तारीफ की गई है, लोधी डायनेस्टी, बाबर से लेकर औरंगजेब तक मुगलों तक की बातें सबने पढ़ी लेकिन विजयनगर डायनेस्टी, चोला डायनेस्टी, कैलाश इन सब की विस्तार से चर्चा कहीं नहीं की गई है यह सुनहरी बातें आज बच्चों तक पहुंचे, तो इसमें कोई बुराई है क्या?”
#Rahulgandhi #Rahul #ForeignTour #NalinKohli #History #NCERT #HistoryBooks #BJP #Congress