Monsoon Rain Rajasthan : जयपुर में आज सवेरे घने बादल छाए, दौसा-झालावाड़ में बारिश
2024-09-09 220
प्रदेश में इस पूरे सीजन में मानसून मेहरबान रहा है। प्रदेश के हर जिले में मूसलाधार बारिश हुई है। इससे सभी जिलों की प्यासी धरती तर हो गई है। राजधानी जयपुर में कल दोपहर तक चले मूसलाधार बारिश के दौर के बाद आज सवेरे भी घने बादल छाए हुए हैं।