राज्यसभा सांसद Sudhanshu Trivedi ने कई मुद्दों को लेकर विपक्ष को घेरा

2024-09-08 40

बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की समस्या केवल चेहरे की नहीं है, बल्कि उनके सिद्धांतिक और राजनीतिक मुखौटे की भी है। लोगों को समझ नहीं आता कि उनका सच्चा चेहरा क्या है। उनके चाल, चिंतन, और चरित्र को पहचान लिया गया है। टीएमसी संसद के इस्तीफे की पेशकश पर शुभेंदु शेखर ने पहले ही सवाल उठाए हैं, और अब टीएमसी के अंदर से भी आलोचना शुरू हो गई है। यूपी में पत्थरबाजी पर अखिलेश यादव के बयान को लेकर, एमपी विधानसभा के समय अखिलेश ने कांग्रेस को चालू कहा था और कांग्रेस ने उन्हें चिरकुट कहा। अब आतंकवाद और पत्थरबाजों के मुद्दे पर एक-दूसरे को चंदन लगाने लगे हैं, जबकि इनका अपराधियों के साथ रिश्ता लैला-मजनू जैसा है। दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा गया कि वे वरिष्ठ नेता हैं, जो अपनी विचित्र मांगों के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। 26/11 के हमले के समय, उनकी सरकार ने इसे आतंकवादी हमला मानने के बजाय आरएसएस पर आरोप लगाया था।

#CongressIssues #PoliticalFaces #TMCInternalCriticism #AkhileshYadav #DivergentViews

Videos similaires