Haryana में AAP, Congress के गठबंधन की बातचीत पर Rohan Gupta ने साधा निशाना

2024-09-08 2

बीजेपी नेता रोहन गुप्ता ने हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का खेला जनता बहुत दिनों से देख रही है। दिल्ली और हरियाणा एक दूसरे से जुड़े हुए राज्य हैं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस मटकाफोड़ प्रदर्शन करती है। हरियाणा जाते ही उनके सुर बदल जाते हैं। जनता को क्यों बेवकूफ समझ रखा है आपने ? जनता इस गठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी। एक तरफ कुआं, एक तरफ खाई कहां पर जाए समझ नहीं आ रहा। राहुल गांधी के विदेश दौरे पर जाने को लेकर कहा कि देश के मुद्दों को बाहर करके ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। वहीं असम में आधार कार्ड को लेकर लिए गए फैसले पर कहा कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। हर राज्य सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि देश के बाहर के लोग जो बॉर्डर क्रॉस करके अन्य राज्य से आते हैं वो नहीं आएं। मुझे लगता है कि असम की सरकार ने ये स्टेप लिया है ताकि बाहर के लोग आकर देश की शांति पर कोई असर न डालें।

#bjp #rohangupta #aamaadmiparty #congress #rahulgandhi #haryanaelection

Videos similaires