अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रविवार को भारत दौरे पर पहुंचे। उनके इस दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेशी मामलों के वरिष्ठ जानकार रॉबिंदर सचदेव ने कहा कि ये क्राउन प्रिंस अभी बने हैं और इनका पहला दौरा है। भारत और यूएई के रिश्ते एक अलग लेवल पर गए हैं। इस बार क्राउन प्रिंस बहुत बड़े बिजनेस डेलीगेशन के साथ आ रहे हैं। इसके अलावा विदेश मंत्री जयशंकर के विदेश दौरे पर उन्होंने कहा कि जयशंकर जो 6 दिनों के दौरे पर जा रहे हैं उसमें बाइलेटरल टॉपिक है लेकिन मुझे जो लगता है कि एक मुद्दा जो इस डिस्कशन में आएगा वो यूक्रेन रशिया वॉर का रहने वाला है। हमारे एनएसए डोवाल भी जा रह हैं मॉस्को, वहां पर भी ये चर्चा होनी है।
#abudhabi #crownprince #mohammedbinzayedalnahyan #uae #sjaishankar #robindersachdev