केंद्रीय राज्य मंत्री और दिल्ली से बीजेपी के सांसद हर्ष मल्होत्रा ने हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत पर निशाना साधते हुए कहा कि कल लग रहा था कि गठबंधन हो जाएगा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों स्वार्थी लोग हैं इनकी जब भी जहां भी सरकार होती है, इनका आपस में स्वार्थ तो टकरा रहा है लेकिन जनता के प्रति भी यह स्वार्थी लोग हैं। इनको जो काम जनता के लिए करना चाहिए ये करते नहीं हैं। 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है, केजरीवाल की सरकार है आप देखिए क्या हाल है दिल्ली का और जब से डेढ़ साल साल से इनके पास निगम आया है तो निगम आने के बावजूद दिल्ली कूड़ा कूड़ा हुई पड़ी है।
#haryanaelection #aamaadmiparty #congress #harshmalhotra #bjp #kejriwalgovernment