Assam में Himanta Biswa Sarma के फैसले पर Mukhtar Abbas Naqvi ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-08 4

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि असम में आधार कार्ड बनवाने के लिए सभी नए आवेदकों को अपना एनआरसी आवेदन रसीद नंबर जमा करना होगा। बिना एनआरसी नंबर दिए आधार कार्ड नहीं बन पाएगा। असम सरकार की इस कवायद पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उन्होंने बिल्कुल ठीक कहा है। नागरिक और नागरिकता को लेकर किसी भी तरह का प्रश्न खड़ा होना ना तो मुल्क के लिए अच्छा है ना किसी मज़हब के लिए अच्छा है और ना मानवता के लिए अच्छा है। वहीं जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार करते हुए नकवी ने कहा कि इनकी जो सोच है पूरी की पूरी चुनाव में बहुत खतरनाक है और मैं इसलिए कह रहा हूं खतरनाक क्योंकि जम्मू कश्मीर के लोगों के सरोकार को जिन्होंने उसका अपहरण किया, जिन्होंने कश्मीर के लोगों के सरोकार को हाईजैक करके रखा और दशकों तक रखा आज फिर उसी एजेंडे के साथ और सोच के साथ चुनावी मैदान में हैं। जम्मू कश्मीर के लोगों को सोचना होगा, समझना होगा।

#assam #himantabiswasarma #nrc #mukhtarabbasnaqvi #j&knationalconference #farooqabdullah