सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के फैसले को कांग्रेस ने बताया दुर्भावना से प्रेरित निर्णय

2024-09-08 5

दिल्ली: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के राज्य में नए आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदकों को अपनी एनआरसी आवेदन रसीद जमा करवाने के निर्देश दिए हैं । सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा, "मुख्यमंत्री जो कुछ भी कह रहे हैं, वह किसी न किसी तरह से दुर्भावना से प्रेरित है। हमारा एक संविधान है; हमारा लोकतंत्र उसी संविधान के आधार पर चलता है। लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति लोगों के पास होती है, क्योंकि वे ही सरकार बनाते हैं।"

#RajmaniPatel #HimantaBiswaSarma #Asam #AadhaarCard #Assam #HimantaBiswaSarma #NRC #AssamGovernment #AadhaarCardMaking #noaadhaarcardwithoutNRNnumber #Congress

Videos similaires