केंद्रीय मंत्री Mansukh Mandaviya से मिलकर क्या बोले Paralympic विजेता

2024-09-07 7

दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पैरालंपिक खेल में विजेताओं को सम्मानित किया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी से मुलाकात भी की। केंद्रीय खेल मंत्री से मुलाकात के बाद खिलाड़ियों का हौसला आसमान छूता दिखाई दिया। भारत के लिए लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर आई अवनी लेखरा ने कहा कि मैं काफी खुश हूं और मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं भारत के लिए एक और बार मेडल लेकर आई हूं जिससे मेरा परिवार भी काफी गौरवान्वित है। पैरा शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जितने पर रूबीना फांसिस ने कहा कि खेल मंत्री से मुलाकात बहुत बढ़िया रही और वह बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं। मैं 10 सालों से खेल रही हूं और आज जाकर मुझे मेडल मिला है जिससे मुझे बेहद खुशी है। वहीं, पैरा शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जितने पर मोना अग्रवाल ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत बड़ा दिन है। ढ़ाई साल की उम्र से मैंने शूटिंग खेलना शुरू कर दिया था. मेरा सफर मुश्किलों से भरा था लेकिन सरकार की मदद से मेरी मेहनत सफल रही। इसके अलावा मनीष नरवाल जो कि पैरा शूटिंग में सिल्वर मेडलिस्ट हैं उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात के बाद कहा कि इस मेडल के लिए मैंने 8 साल मेहनत की है। इस साल मैं सिल्वर मेडल जितने में सफल रहा। मेरे साथ-साथ मेरे परिवार वाले भी बहुत खुश हैं। जैसा कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि या तो हम जितते हैं या तो हम सीखते हैं।

#mansukhmandaviya; #sports; #paralympics; #paris; #paris2024; #goldmedal; #silvermedal; #india; #international; #avanilekhara #rubinafrancis

Free Traffic Exchange

Videos similaires