विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, यह सही है कि वे पहलवान हैं, लेकिन अब कांग्रेस के लिए पहलवानी करेंगे। शुरू से ही कांग्रेस के लोग इस आंदोलन में शामिल थे, यह सभी को पता है। कितनी भी कोशिश कर ले, कांग्रेस नहीं जीत पाएगी, क्योंकि जीत बीजेपी की ही होगी। जो लोग पहले ट्रोल कर रहे थे और कह रहे थे कि कांग्रेस का हाथ विनेश और बजरंग के साथ है, अब यह बात साफ हो गई है कि कांग्रेस का हाथ उनके साथ है। अब उनके पास कांग्रेस का सिंबल भी है, और एक को संगठन की जिम्मेदारी भी मिल गई है। यह सही है कि अब वे कांग्रेस पार्टी के नेता के तौर पर पहलवानी करेंगे।
#vineshphogat #bajrangpunia #congress #sanjaysingh #wfi #haryanaelection #wrestling