Video : गुढ़ा बांध के आठ गेट छह-छह फीट खोलकर की जा रही पानी निकासी, कैचमेंट क्षेत्र में कराई मुनादी
2024-09-07
2,844
भीलवाड़ा क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के चलते गुढ़ा बांध में जबरदस्त पानी की आवक होने से शनिवार को जल संसाधन विभाग ने आठ गेट छह फीट खोलकर पानी की निकासी शुरू की है।