हरियाणा: विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा के पलवल विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। सूची जारी होने पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौरव गौतम ने कांग्रेस प्रत्याशियों पर हमला बोला है। बीजेपी उम्मीदवार गौरव गौतम ने कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए कहा कि जो लोग घमंड और तानाशाही में चूर हैं, उन्हें उन्हीं के नेताओं ने टिकट नहीं दिया। कांग्रेस ने भ्रष्ट आम आदमी पार्टी के साथ समझौता किया है, उस पार्टी के साथ हाथ मिलाया है जिसके नेता जेल में बंद हैं। यही वजह है, कांग्रेस की हार और बौखलाहट की। पलवल का एक-एक निवासी बीजेपी के समर्थन में है। भारतीय जनता पार्टी का हर नेता मजबूती के साथ खड़ा है।