अलवर न्यूज: मूसलाधार बारिश से सूकड़ी नदी में आया उफान, तेज वेग से लगी बहने
2024-09-06 11,612
पांडुपोल, नाहर शक्ति, रोटक्याला, सिलीबेरी के पहाड़ों से उतरा पानी। सिलीबेरी बांध बालेटा का बढ़ रहा जल स्तर। रेबारी बास, कीतपुरा गांव का संपर्क मालाखेड़ा से कटा रहा, उस तरफ स्कूल के बच्चे, चरवाहे व अन्य लोग सुरक्षा की दृष्टि से वहीं पर रुके रहे।