Congress में शामिल होने के बाद Rajendra Pal Gautam ने Aam Aadmi Party को छोड़ने की बताई वजह

2024-09-06 5

आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, मेरे लिए भागीदारी और सामाजिक न्याय किसी भी पद से ज़्यादा महत्वपूर्ण मुद्दा है। कोई भी पद सामाजिक स्वाभिमान से बड़ा नहीं होता। 56 साल की उम्र में भी मैंने अपने गांव को बेहतर बनाने के लिए 43 साल समर्पित किए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी में काम करना भी शामिल है। हमें एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के वोट बैंक को कम नहीं आंकना चाहिए। राज्यसभा में भेजे गए 13 लोगों में से कोई भी एसटी, एससी या अल्पसंख्यक समूहों से नहीं था। चार केंद्रीय पदों में से कोई भी एसटी, एससी या अल्पसंख्यक व्यक्तियों के पास नहीं है। इसी तरह, 29 राज्यों के अध्यक्षों या प्रभारियों में से कोई भी इन समूहों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

#Congress #RajendraPalGautam #AamAadmiParty #Election #AAP #ArvindKejriwal #RahulGandhi