SBI के सिस्टम में डिपॉजिट्स को लेकर होगा बड़ा बदलाव, नए चेयरमैन CS शेट्टी ने बताया प्लान

2024-09-06 31

NDTV Profit ने बात की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के नए चेयरमैन (New Chairman) CS शेट्टी (CS Setty) से. CS शेट्टी ने बताया कि SBI कई बड़े बदलाव करेगी, जिसमें कस्टमर को दी जानी वाली सुविधाओं (Customer Services) पर मुख्य फोकस रहेगा. नए चेयरमैन ने 28 अगस्त को अपना पदभार संभाला है.