Congress में शामिल होने के बाद AAP पर Rajendra Pal Gautam ने साधा निशाना

2024-09-06 1

आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से देश में उन्माद काफी बढ़ गया है, दलितों के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसे में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी जी ने नारा दिया- 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोलने आया हूं। उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक न्याय होना चाहिए, सबको भागीदारी मिलनी चाहिए। राहुल गांधी जी के विचारों से प्रेरित होकर, मैं आज कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रहा हूं। आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के लोग सिर्फ वोटबैंक के लिए नहीं हैं। आम आदमी पार्टी में उनकी और देखी हुई है। 13 सांसदों को आम आदमी पार्टी ने सदन में भेजा है लेकिन एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी को नजरअंदाज किया गया है। इन तमाम चीजों से आहत होकर मैंने आज कांग्रेस का दामन थामा।
#rajendrapalgautam #aamaadmiparty #congress #delhigovernment #rahulgandhi

Videos similaires