हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद पर कांग्रेस ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

2024-09-06 7

दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर ईडी की छापेमारी पर कहा, राज्य सरकार सभी आरोपियों तक पहुंचकर और उन्हें सजा दिलाकर कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काम कर रही है। हमने यह भी कहा है कि किसी भी परिस्थिति में हमें आरोपियों और उनके आसपास के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को नियंत्रित करने की जरूरत है और यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें सजा मिले। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में मस्जिद के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने कहा, हम यह नहीं कहेंगे कि यह मस्जिद का मामला है या मंदिर का मामला है लेकिन कानून का पालन होना चाहिए। अगर कोई अवैध निर्माण हुआ है, चाहे वह मस्जिद का हो, घर का हो या मंदिर का हो, तो उस पर कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।

#SyedNasirHussain #BJP #NRC #AnirudhSingh #Himachal #HimachalGovernment #RahulGandhi #Congress

Videos similaires