हरतालिका तीज के अवसर पर धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज के संगम तट पर ब्रह्म मुहूर्त से ही सुहागिन महिलाओं का तांता लग गया। सुहागिन महिलाओं ने आस्था की डुबकी लगाकर अपने पति की दीर्घायु और अखंड सुहाग के लिए निर्जल व्रत रखकर शिव-पार्वती की आराधना की।
#HartalikaTeej2024 #HartalikaTeejPuja #BhadrapadTeej2024 #HartalikaTeejfestival #SangamCity #Prayagraj