सेंट एंसलम नॉर्थ सिटी झोटवाड़ा में मनाया गया टीचर्स डे, बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में दी शानदार प्रस्तुति
2024-09-05 99
शिक्षक दिवस के मौेके पर सेंट एंसलम नॉर्थ सिटी (झोटवाड़ा) विद्यालय में प्रधानाचार्य फादर थॉमस मनीपरमबिल के नेतृत्व में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।