साइबर टीम ने गुम हुए मोबाइल खोजकर मालिकों को लौटाए

2024-09-05 15


सवाईमाधोपुर. जिला पुलिस की ओर से जिले विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइलों को बुधवार को उनके मालिकों सौंपे। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक कक्ष में बैठक हुई। इसमें एसपी ने मालिकों को उनके मोबाइल सौंपे।
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से एंटीवायरस अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गुमशुदा हुए और चोरी हुए मोबाइलों को खोजा जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में ऑनलाइन माध्यम से गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। मोबाइल गुमशुदगी रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर साइबर टीम की ओर से मोबाइलों को ट्रैक किया गया। इसके बाद गुम हुए मोबाइल बरामद किए। इन सभी मोबाइलों को अब इनके असली मालिकों तक पहुंचाया गया है। जिला पुलिस की ओर से करीब 150 मोबाइलों को उनके मालिकों को लौटाया गया है। एसपी गुप्ता ने बताया कि जिले की विभिन्न थाना क्षेत्र में गुम हुए मोबाइलों को साइबर टीम की ओर से ट्रेसिंग पर लगाया गया था। इसके बाद इन्हें खोजा गया और अब सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंप दिया गया। आगामी दिनों में भी आपरेशन एंटी वायरस के तहत जिला पुलिस जिले विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइलों को उनके मालिकों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

Videos similaires