भिवाड़ी: दो घंटे में बरसा छह इंच पानी, चारों तरफ जलभराव, सडक़ें बनी दरिया... देखें वीडियो ....

2024-09-04 266

भिवाड़ी. उद्योग क्षेत्र में बुधवार दोपहर 12 से ढाई बजे तक झमाझम बारिश हुई। एक बार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो निरंतर चलता ही रहा। करीब ढाई घंटे तक आसमान से राहत बरसती रही। आसमान में घने काले बादल छाए रहे। दिन में भी अंधेरा हो गया। तेज धमाके के साथ बिजली कड$की। बारिश से मौसम सुहावना हो गया, जो जहां था वहीं रुक गया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार ढाई घंटे में छह इंच बारिश होना बताया जा रहा है। बारिश रुकी तो बीडा, नगर परिषद, रीको ने जलभराव दूर करने के प्रयास शुरू किए लेकिन पानी का प्रवाह इतना तेज था कि सारे प्रयास नाकाफी रहे। क्षेत्र में स्थित खोली भूखंड तालाब बन गए। चारों तरफ रोड पर कई-कई फीट तक पानी नजर आया। सड$क नहर बन गई। दोपहर को स्कूलों की छुट्टी हुई तो स्कूली बसों को बच्चों को छोडऩे में कई घंटे का विलंब हो गया।