MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव को लेकर Harsh Malhotra का आम आदमी पार्टी पर पलटवार

2024-09-04 34

आम आदमी पार्टी को हमेशा दूसरों की शक्तियों की चिंता रहती है, जबकि उन्हें जो काम करना चाहिए, वह नहीं करते हैं। फिर चाहे वह दिल्ली सरकार में हो या नगर निगम में। आज जो वार्ड समिति के चुनाव हो रहे हैं, वे डेढ़ साल पहले होने चाहिए थे। अगर वार्ड समितियां समय पर बनती और 12 के 12 वार्डों में वहाँ के पदाधिकारी और चेयरमैन ठीक से काम को एक्जीक्यूट करा पाते, तो दिल्ली आज जगमगाती होती। आज दिल्ली में जो कूड़ा दिखाई दे रहा है, शायद वह नहीं दिखाई देता। लेकिन इनके इस बात से कोई लेना-देना नहीं है। आज चुनाव इसलिए हो रहे हैं क्योंकि म्यूनिसिपल सेक्रेटरी ने नोटिफाई किया कि चुनाव होना चाहिए, और इसके लिए सर्वेक्षण और नामांकन का समय दिया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के लोगों ने भी नामांकन भरे। इसके बावजूद, आज के चुनाव के लिए कल रात 11 बजे तक मेयर साहिबा ने प्रिसाइडिंग ऑफिसर की घोषणा नहीं की। अंततः LG साहब को अपनी पावर का उपयोग करना पड़ा और प्रिसाइडिंग ऑफिसर की घोषणा करनी पड़ी, जिससे आज चुनाव सम्पन्न हो सका।

#DelhiLG #VKSaxena #DelhiGovernment