नैनवां में दो घंटे में पौने चार इंच बारिश, दुगारी गांव में बाढ़ से हालात

2024-09-04 61

कोटा. प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। हाड़ौती अंचल में मंगलवार देर रात व बुधवार को कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई। बूंदी जिले के नैनवां में रात को दो घंटे में पौने चार इंच बारिश हुई। बारिश से दुगारी के कनक सागर बांध पर डेढ़ फीट की चादर चलने से पानी गांव में घुस गया और बाढ़ के हालात बन गए। चारों तरफ से आवागमन के रास्ते बंद होने से निचली बस्तियों, मैन मार्केट व आसपास के घरों में पानी भर गया है। सुवानिया गांव में भी तालाब की वेस्टवेयर का पानी गांव में घुसने से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।वहीं खटकड़ कस्बे के निकट मेज नदी की पुलिया बुधवार दोपहर को इस सीजन में तीसरी बार डूब गई। इससे नैनवां, लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाईमाधोपुर, जयपुर, कोटा, बूंदी की ओर आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन रुक गया। दूसरी ओर जावरा रोड पर बारमाता मंदिर के पास सड़क पर मेज नदी का पानी आने से पंचायत क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का पंचायत मुख्यालय से संपर्क कट गया। कापरेन क्षेत्र के बलकासा गांव में रात को तेज मेघ गर्जना के साथ पक्के मकान पर बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली के उपकरण जल गए। समीप के कच्चे मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। बूंदी में भी रात को मेघ गर्जना के साथ करीब एक घंटे बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी जमा हो गया।

तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश
कोटा शहर में मंगलवार देर रात तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश हुई। तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ गिर गए। बुधवार को भी नयापुरा, बोरखेड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। नयापुरा में नाले उफान पर आ गए। जेल रोड का नाला फुल वेग से बहने लगा। उसके बाद घने बादल छाए रहे और दिनभर बूंदाबांदी होती रही। कोटा में बीते 24 घंटे में 29.2 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि बुधवार सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 2.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा जिले के पीपल्दा कस्बे में रात को आकाशीय बिजली गिरने से नीम के पेड़ का मोटा तना जलकर राख हो गया।

जिले में 39 एमएम बारिश
झालावाड़ जिले में दोपहर बाद अच्छी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। झालावाड़ में 14, झालरापाटन में 30, खानपुर में 05 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि कई क्षेत्रों में फसलों में पानी की जरूरत महसूस होने लगी है। पर्याप्त बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही। जिले में बुधवार को 39 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारां जिले में बादल छाए रहे।

बारिश का दौर जारी रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तित हो चुका है। वर्तमान में दक्षिण पूर्वी राजस्थान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटे में बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। कोटा शहर में 5 से 7 सितम्बर तक तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं। 8 सितम्बर को तेज बारिश हो सकती है।

Videos similaires