काडुगोंडनहल्ली से नागवारा तक सुरंग का कार्य पूर्ण

2024-09-04 90

बीएमआरसीएल की निर्माणाधीन पिंक लाइन पर सुरंग बनाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। मंगलवार को टीबीएम तुंगा ने नागवारा स्टेशन के कट एंड कवर शाफ्ट पर सुरंग बनाने में सफलता प्राप्त की। टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) तुंगा ने काडुगोंडनहल्ली स्टेशन से नागवारा स्टेशन के साउथ कट एंड कवर शाफ्ट के बीच 936.6 मीटर सुरंग बनाई है।

Videos similaires