मध्य प्रदेश में भोपाल के सरोजिनी नायडू स्कूल में बुधवार सुबह छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें स्कूल की सफाई करवाने के साथ ही 5 मिनट देर होने पर धूप में खड़ा किया जाता है। आरोप है कि स्कूल में रिटायर्ड कैप्टन वर्षा झा को एचआर और एस्टेट मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया है, जिनके रवैये से छात्राएं परेशान हैं। प्रदर्शन को लेकर विधायक आरिफ़ मसूद ने कहा कि मुझे पता चला है कि स्कूलों में छात्राएँ धरने पर बैठी हैं, जो अच्छी बात नहीं है। यह समस्या हल कर दी गई है और बच्चों की अधिकांश मांगें मान ली गई हैं। शिक्षा के केंद्र में ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए थी। मैंने ज़िला शिक्षा अधिकारी से भी कहा है कि इस पर एक जांच कमेटी बनाई जाए और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
#MadhyaPradesh #Bhopal #ArifMasood #StudentProtest #GirlsEmpowerment #SarojiniNaiduSchool