योगेंद्र यादव के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि योगेंद्र यादव ने कहा है जातीय जनगणना से कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि यह जानने से कि किस जाति की कितनी संख्या है, उस जाति का उत्थान या विकास नहीं होगा। जरूरत उन दबे-कुचले और शोषित लोगों को आगे लाने की है। आज देश को जरूरत है कि कैसे गरीबों को उठाया जाए और उन्हें अगली पंक्ति में लाया जाए। विपक्ष केवल जातीय जनगणना की बात करके समाज और देश को तोड़ना चाहता है, और जातियों के नाम पर देश को बांटना चाहता है।
#AcharyaPramodKrishnam #BJP #YogendraYadav #CastePolitics #YogiAdityaNath