VIDEO: सेलम के पास पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से एक मजदूर की मौत, दो गंभीर घायल

2024-09-04 23

सेलम. जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोमलीवट्टम क्षेत्र के जयकुमार की स्वामित्व वाली पटाखा फैक्ट्री कुप्पनूर के पास चल रही है। जयकुमार इस फैक्ट्री में तैयार होने वाले पटाखों को आसपास के जिलों की पटाखा दुकानों में बेचते हैं। बुधवार सुबह पटाखा फैक्ट्री में लाए गए पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटकों को मालवाहक वाहन से उतारते समय अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में रखे पटाखों में विस्फोट हो गया। हादसे में शिवकाशी के जयरामन की मौके पर ही मौत हो गई। चिन्नानूर के मुथुराज और कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर वीरनम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बचाया और सेलम के सरकारी मोहन कुमारमंगलम अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंचे सेववाईपेट और वाज़हप्पाडी स्टेशनों के अग्निशमन विभाग ने लगभग 2 घंटे तक संघर्ष किया और आग पर काबू पाया। वीरानम थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है। साथ ही सेलम की पुलिस उपायुक्त बृंदा ने व्यक्तिगत रूप से दुर्घटनास्थल का दौरा किया और जांच की। फोरेंसिक विशेषज्ञ अभी भी इस्तेमाल किए गए विस्फोटक के प्रकार और विस्फोट के कारण की जांच कर रहे हैं। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या पटाखा फैक्ट्री को अनुमति दी गई है और क्या पटाखा फैक्ट्री सरकारी नियमों के मुताबिक चल रही है. सलेम में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Free Traffic Exchange

Videos similaires