वार्ड कमेटी के चुनाव पर BJP सांसद Yogendra Chandolia ने कहा, ‘महापौर अपनी जिम्मेदारी से भाग गई’

2024-09-04 2

दिल्ली: वार्ड कमेटी के चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, मेयर ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया, इसे रोकने के लिए कोर्ट गईं और कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई। फटकार लगने के बाद भी उनके पिता ने अधिकारियों की घोषणा नहीं की। इससे ऐसी स्थिति पैदा हुई कि एलजी को हस्तक्षेप कर अधिकारियों की नियुक्ति करनी पड़ी। जब उन्हें लगा कि यह योजना उल्टी पड़ रही है, तो उन्होंने चुनाव में भाग लेने का फैसला किया। अब वे कहते हैं कि हमारे छह पार्षद अनुपस्थित थे। अगर छह पार्षद अनुपस्थित होते, तो यह स्पष्ट होता। झूठ बोलना उनकी आदत बन गई है ।

#BJPMP #YogendraChandolia #BJP #WardCommitteeElections #DelhiMayor #DelhiGovt #AAP #AamAadmiParty