Aam Aadmi Party अपनी ही नौटंकी से खुद को शर्मिंदा करती है: Virendra Sachdeva

2024-09-04 2

दिल्ली : दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "मेयर का काम सबकी सेवा करना होता है, किसी पार्टी से जुड़ना नहीं। लेकिन, इस मेयर ने संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ा है। आपका काम पीठासीन अधिकारी के आदेश का पालन करना था, और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो कोर्ट स्थायी समिति के गठन का आदेश देता है। आप कोर्ट गए, लेकिन आपने अपनी अर्जी वापस क्यों ली? आपको पता था कि आपको फटकार लगेगी। अब आप चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं, यह जानते हुए कि कानून आपके खिलाफ नहीं जाएगा। आम आदमी पार्टी अपनी ही नौटंकी से खुद को शर्मिंदा करती है।"

#AamAadmiParty #VirendraSachdeva #BJP #AAP #DelhiMCDElection #MCDElection #DelhiLG