BJP Sadasyata 2024 : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) छत्तीसगढ़ ने सदस्यता अभियान 2024 के तहत 3 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में संगठन महोत्सव आयोजन किया। यहां पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव (Kiran Singh Deo) सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार व धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने सदस्यता अभियान गीत गुनगुनाया- चलो देश बनाते हैं...जुड़कर बीजेपी से नई राह बनाते हैं...। सीएम साय ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा कि हमारे विधायक साथी अनुज शर्मा (Anuj Sharma) ने अपनी मधुर आवाज में सदस्यता अभियान (Membership Campaign) के गीत का अंश प्रस्तुत किया। मुझे पूरा विश्वास है कि यह गीत आप सभी के दिलों को भी छू लेगा।