तेरह साल चली कानूनी लड़ाई, पांच घंटे की कार्रवाई में संस्था को सौंपा कब्जा
अजमेर. अजमेर के मदार सेनिटोरियम के पास मेथोडिस्ट चर्च की छह बीघा भूमि (कासा गोदाम) को अदालती आदेश के बाद मंगलवार को कुर्क किया गया। परिसर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा आपदा राहत सामग्री का वेयर हाउस था। यहां दो करोड़ से अधिक का माल रखा था। जिसमें तिरपाल, बरतन, टेंट का सामान, वस्त्र-साडि़यां आदि थीं। जिसे परिसर की देखभाल करने वाले स्टोर कीपर ने खुर्द-बुर्द कर सात गोदामों में से दो गोदाम ध्वस्त कर दिए थे। मंगलवार को अपर जिला न्यायाधीश (संख्या-5) भानु कुमार शर्मा के आदेश के बाद संपत्ति को खाली करवाकर कब्जा संस्था परिसर के प्रतिनिधियों को सौंपा गया। शाम चाढ़े चार बजे कार्रवाई खत्म हो गई।