.दादी परिवार महिला मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को झुंझुंनू वाली दादी का मंगल पाठ जनकपुरी गंज में पारंपरिक रूप में जनकपुरी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 121 आसनों पर पाठ किया गया। इस मौके पर मुंबई की भजन गायिका डिंपल अग्रवाल ने भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर श्रद्धालू महिलाएं झूम उठीं। दादी मंडल की अध्यक्ष लेखा गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगल पाठ गायिका डिम्पल अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। मंगलपाठ का विशेष आकर्षण सवामन मेंहदी दादीजी को अर्पण की गई। 121 आसनों पर बैठी महिलाओं ने सभी भक्तों सामूहिक मंगल पाठ किया गया।