राज्यसभा सांसद Mahua Manjhi ने कहा, “हार के डर से BJP के नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं”

2024-09-03 16

जेएमएम से राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी डरी हुई है वह सोच रही है कि 2024 के चुनाव में भी पत्ता साफ हो जाएगा। जब से हेमंत सोरेन इस राज्य को चला रहे हैं तब से बीजेपी ऑपरेशन लोटस करने की कोशिश कर रही थी। कई बार वह सफल हो गए। झारखंड ही नहीं पूरे देश भर में यही चल रहा है। इसलिए इस तरह से उन्होंने काम करना आरंभ किया है। तरह-तरह की योजना उन्होंने लॉन्च की है अभी महिला सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना, किशोरी समद्धि योजना, फूलो झालो योजना और तमाम योजनाएं झारखंड सरकार चला रही है। तमाम तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं से भाजपा डरी हुई है। इसलिए उनके नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

#MahuaManjhi #Jharkhand #JMM #HemantSoren #JaiJohar #OperationLotus #BJP

Videos similaires