भीषण गर्मी और उमस के बीच मंगलवार दोपहर में शुरू हुई तेज बारिश ने एक बार फिर रामदेवरा को तरबतर कर दिया। बारिश का दौर दोपहर बाद करीब 4 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक रुक-रुक चलता रहा। इस दौरान गलियों और सड़कों पर पानी बहने लगा और घरों की छतों से परनाले बहने लगे। बरसात के शुरू होने से रामदेवरा में बाबा रामदेव समाधि दर्शन को आए श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश से क्षेत्र में सड़कें पानी से अलग-अलग हो गई। यात्रियों को बरसाती पानी की वजह से सुरक्षित स्थानों पर रुकना पड़ा। बारिश के पानी की निकासी के प्रबंध नहीं होने के कारण नोखा चौराहा और मुख्य बाजार, करणी द्वार के पास पानी जमा हो गया। श्रद्धालुओ को पानी में खड़े होकर बाबा की समाधि के दर्शन के लिए जाना पड़ा।