हमारे देश में 5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 5 सितंबर 1962 से की गई थी...यह दिन विद्वान शिक्षक और मशहूर दार्शनिक रहे भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उनका जन्म 5 सितम्बर 1888 को तिरुत्तनी में हुआ था। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न" से भी सम्मानित किया गया था। उनके द्वारा एजुकेशन क्षेत्र में किए गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाए जाने का फैसला किया गया।
#Teachersday #drsarvepalliradhakrishnan #5september #bharatratna #teachersdaycelebration