Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO 9 सितंबर को खुल गया है. कंपनी इस IPO के जरिए 6,560 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की उम्मीद कर रही है. अगर आप भी निवेश का प्लान (investment plan) बना रहे हैं तो बिजनेस की हर डिटेल जानना जरूरी है. इसलिए हमने बात की कंपनी के MD, अतुल जैन (Atul Jain) से. यहां देखिए पूरा इंटरव्यू