महिला सुरक्षा पर Bengal की तरह केंद्र सरकार को भी सख्त कानून की जरूरत: PL Punia

2024-09-03 2

दिल्ली में ममता सरकार के नए कानून पर पूर्व राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा, इन दिनों देश में अनेक जगहों से महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न और रेप की घटनाओं के समाचार मिले हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं,खेदजनक हैं। किसी भी सभ्य समाज में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और ख़ास तौर से बंगाल में जो घटना हुई जिसमें डॉक्टर की रेप के बाद हत्या हुई उससे पूरा देश उद्वेलित था इसको लेकर राष्ट्रपति तक ने अपनी टिप्पणी दी। इस पर वेस्ट बंगाल सरकार ने जो निर्णय लिया है कि वह क़ानून लेकर आ रहे हैं ख़ास तौर से रेप विक्टिम के लिए कि 10 दिन के अंदर रेपिस्ट को सज़ा का फ़ैसला हो जाना चाहिए। ये बातें सराहनीय क़दम है और मैं समझता हूँ कि इसको केंद्र सरकार के द्वारा स्वीकार किया जाना चाहिए और केंद्र सरकार इसी तरह का कानून लेकर आए ताकि वह देश के सभी राज्यों में लागू हो सके ऐसा क़ानून बनने से इस तरह की घटनाएं खत्म होंगी।

#Delhi #TMC #MamtaBanerjee #Bengal #Kolkata #Doctors #Law #Crime #RGKarHospital

Videos similaires