मैनपुरी दौरे पर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन का जिक्र करते हुए कहा कि इन समाजवादी पार्टी वालों की जब सरकार थी तो इन्होंने जन्माष्टमी मनाने पर भी रोक लगा दी थी। क्योंकि जन्माष्टमी में श्रीकृष्ण भगवान के उद्घोष से कुछ लोगों को परेशानी होती थी। जब मैं आया तो मैंने कहा कि एक ही तो आयोजन है जो जेल में, थानों में और पुलिस लाइन में होता है। इसको धूमधाम से आयोजित करो जिससे भगवान कृष्ण के रास्ते पर चलकर समाज सज्जनों की रक्षा करेगा और दुर्जनों के साथ कायदे से निपटने का काम भी कर सकेगा।
#cmyogiadityanath #mainpuri #samajwadiparty #akhileshyadav #upnews #janmashtami