Haryana विधानसभा चुनाव में AAP-Congress गठबंधन की चर्चाओं पर बोले Praveen Khandelwal

2024-09-03 5

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन की इच्छा जताई है। इस पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी जो कह रहे हैं उसके अपने मायने हैं क्योंकि चोर चोर मौसेरे भाई, वह अलग-अलग कितनी देर रहेंगे कुल मिलाकर एक राजनीतिक बयान है राहुल गांधी का हमने दिल्ली में देखा है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन था इस गठबंधन का क्या हाल हुआ चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन यह दिल्ली और देश की जनता इन चेहरों को अच्छे प्रकार से पहचान चुकी है और इनके झांसे में और अधिक आने वाली नहीं है। पश्चिम बंगाल की विधानसभा में दुष्कर्म विरोधी विधेयक पेश होने पर खंडेलवाल ने कहा कि सवाल यह उठता है कि जिसके साथ वह घर दुर्घटना हुई उसके साथ ममता बनर्जी कितने देर खड़ी रही यह हिंदुस्तान में पहला ऐसा राज्य है जहां मुख्यमंत्री अपने स्वयं के खिलाफ सड़क पर उन्होंने मार्च निकाला उसके साथ जाहिर होता है कि बंगाल के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है और कहीं ना कहीं परिस्थितियों में सुधार होना बहुत जरूरी है। वक्फ बोर्ड मामले में ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि आम आदमी जब भी इस प्रकार के मामले आए चाहे अरविंद केजरीवाल का आया सत्येंद्र जैन का आया मनीष सिसोदिया का आया विभव कुमार का आया और किसी का आया या अमानतुल्लाह खान का हो आम आदमी पार्टी हमेशा यही कहती है कि यह ठीक नहीं है राजनीति से प्रेरित है सवाल यह उठता है यह निर्णय कोर्ट का निर्णय है क्या कोर्ट भी राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रही है मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को बयान देने से पहले सोचना चाहिए कि वह कोर्ट का कितना अपमान कर रहा है और जहां तक भ्रष्टाचार की बात है यह सारी चीज साफ हो चुकी है।

#Haryanaassemblyelection #RahulGandhi #PraveenKhandelwal #bjp #aamaadmiparty #amantullahkhan #delhinews

Free Traffic Exchange