पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने जयराम रमेश द्वारा जातिगत जनगणना को लेकर आरएसएस पर उठाए सवाल के जवाब में कहा कि कुछ लोगों के लिए जातिगत जनगणना राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा है, यह सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ सवाल है सियासी सरोकार से जुड़ा हुआ सवाल नहीं है जो लोग जातिगत जनगणना की बात करते हैं उनका पूरा ध्यान जातिगत और सियासी एजेंडे में रहता है। हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की चर्चाओं पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दिल्ली में झगड़ा और हरियाणा में झप्पी वाली दोस्ती कितने दिन चलेगी इसका अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं, यह दोस्ती कितने दिन चलेगी ये हरियाणा की जनता भी जानती है। सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर एक्शन पर नकवी ने कहा कि मैं टेक्निकल चीजों पर नहीं जाता। यूपी में जो दंगाई थे बलवाई थे, बाहुबली थे, डकैत थे, चोर थे उनमें जो है बुलडोजर एक्शन की वजह से दहशत का माहौल था और वह डर का माहौल पैदा हुआ और समाज के अंदर सुरक्षा का माहौल पैदा हुआ और भरोसे का माहौल पैदा हुआ।
#MukhtarabbasNaqvi #bjp #Haryanaelection #congress #bulldozeraction #uttarpradesh