राजसमंद में सुबह हुई झमाझम बारिश से सड़कों पर हुआ जलभराव

2024-09-03 12

राजस्थान - राजसमंद में आज तेज मूसलाधार बारिश के साथ सुबह की शुरुआत हुई है। करीब आधा घंटे की मूसलाधार बारिश ने सड़कों को दरिया में तब्दील कर दिया। घोर अंधकार और तेज गर्जना के साथ शुरू हुई बारिश ने दिन में भी रात का नजारा दिखाई दिया। वहीं भारी बारिश के चलते कुछ समय के लिए जनजीवन ठप हो गया । हालांकि बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया लेकिन बारिश से खेतों और मैदान में पानी भर गया।

#RajasamandRain #Rajasthan #HeavyRain #RaininMorning #Waterlogging