पितृ अमावस्या पर तालाबों किनारे सजी शाम

2024-09-02 111

नागौर. जिलेभर में पितृ अमावस्या का पर्व सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। दिनभर लोगों ने दान, पुण्य किया, वहीं शाम को चेनार के शक्कर तालाब पर मेला भरा। यहां श्रद्धालुओं ने अपने पितरों का तर्पण कर भोग लगाया। मेला में बच्चों एवं महिलाओं की चहल-पहल रही।