एनपीएस को लेकर शिक्षा मंत्री के गृह जिले में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

2024-09-02 52

कोटा. नई पेंशन स्कीम को लेकर शिक्षा मंत्री के गृह जिले में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सोमवार को पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। राजस्थान शिक्षक महासंघ के आह्वान पर कोटा में ओपीएस बचाओ संदेश रैली निकाली गई। रैली में 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए 1 अप्रेल 2022 से लागू ओपीएस को यथावत बनाए रखने की मांग की गई।
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्यामसुन्दर शर्मा ने बताया कि 24 अगस्त, 2024 को केन्द्र सरकार की ओर से यूनिफाइड पेंशन योजना की घोषणा की गई, इसके बाद राजस्थान के शिक्षक और कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश में लम्बे संघर्ष के बाद 2004 से लागू शेयर मार्केट पर आधारित एनपीएस योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया गया था। अब इसमें छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नागाजी के बाग से हुए रवाना
ओपीएस बचाओ संदेश रैली दोपहर 1:30 बजे नागाजी के बाग से रवाना होकर अग्रसेन चौराहा, विवेकानंद चौराहा, एमबीएस रोड होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। यहां मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। रैली में हजारों शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। रैली को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ, शिक्षक संघ ( शेखावत), प्रबोधक संघ, शिक्षक संघ (सियाराम), वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा), शारीरिक शिक्षक संघ, शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला), नर्सेज एशोसिएशन, संयुक्त नर्सेज संघ (एकीकृत), पशु चिकित्सा संघ, राजस्थान अधिकारी-कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन रकमा कोटा का सहयोग रहा। इस दौरान सत्यनारायण उपाध्याय, हरिओम प्रजापति, दिनेश मीणा, रविन्द्र शर्मा, सज्जन सिंह आदि उपस्थित रहे।


Videos similaires