जॉब रिक्रूटमेंट कंपनी टीमलीज सर्विसेज (TeamLease Services) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें पता चला है कि नौकरी (Job) ज्वाइन करने के 6 महीने के अंदर उसे छोड़ने का चलन बढ़ रहा है. इसे 'इन्फैंट एट्रिशन (Infant Attrition)' कहते हैं. इन्फेंट एट्रिशन के मामले कुछ सेक्टर (Sector) और कुछ राज्यों (States) में ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं.