BJP के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में PM Modi ने कही बड़ी बात

2024-09-02 1

सोमवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के मिस कॉल के जरिए सदस्यता अभियान को लॉन्च किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये दल ऐसे ही यहां तक नहीं पहुंचा है, अनेकों पीढ़ियां खप गई हैं। ऐसे लोगों ने अपना जीवन खपाया तब जाकर ये दल लोगों के दिलों में जगह बना पाया है। मैं जब राजनीति में नहीं था तब जनसंघ के जमाने में बड़े उत्साह के साथ अपने कार्यकर्ता दीपक को पेंट करते थे, कई दलों के नेता कार्यकर्ताओं का मजाक उड़ाते थे कि दीवारों पर दीपक पेंट करने से सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंचा जा सकता। हम वो लोग हैं जिन्होंने दीवारों पर कमल पेंट किया लेकिन इतनी श्रद्धा से पेंट किया कि विश्वास था ये दीवारों पर पेंट किया हुआ कमल कभी न कभी तो दिलों पर भी पेंट हो जाएगा।

#Pmmodispeech #narendramodi #bjp #bjpmembershipcampaign

Videos similaires