बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरएसएस के द्वारा जातिगत जनगणना पूरे देश में कराए जाने का समर्थन किए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन मना कर सकता है, लेकिन आपको यह समझना होगा कि भारतीय जनता पार्टी का हिडन एजेंडा क्या है ? भारतीय जनता पार्टी का हिडन एजेंडा है कि संविधान कोई खत्म कर देना। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही इनकार कर चुकी है कि वह जातिगत गणना नहीं कराएगी लेकिन सवाल सीधा है कि अब क्या करेगी केंद्र सरकार ? उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल आने वाले विधानसभा चुनाव में काफी कम सीटों पर आरजेडी निपट जाएगी इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि छोड़िए कौन क्या बोलता है उससे कोई मतलब नहीं है।
#tejashwiyadav #rss #castecensus #bjp #pmmodi #upendrakushwaha