पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी द्वारा विधानसभा में रेप विरोधी कानून लाए जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद राजू बिस्ता ने कहा कि TMC का हाथ अपराधियों के साथ है। ममता दीदी का साथ अपराधियों के साथ, ममता दीदी का यह बिल लाना ये सिर्फ एक छलावा है, एक ड्रामा है और ड्रामा करने में ममता दीदी को महारत हासिल है। भारतीय न्याय संहिता के तहत जो भी क़ानून पारित हुआ है, भारत के संविधान के अंतर्गत पार्लियामेंट में जो बिल पास हुआ है जो रेपिस्ट हैं, जो अपराधी हैं उनके लिए जो सजा होनी चाहिए ये सब कुछ क़ानून के अंदर है और इस बिल को पास कराते वक़्त वहां पर TMC के नेता भी मौजूद थे।
#rajubista #bjp #westbengal #mamatabanerjee #tmc #kolkatarapecase