कांग्रेस नेता उदित राज ने आरएसएस की बैठक में जाति जनगणना को लेकर पास हुए प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत रोकने की कोशिश की कि इससे जातिवाद बढ़ेगा और आखिर में इनको मोहर ही लगानी पड़ी और जब आरएसएस ने कह दिया तो भारतीय जनता पार्टी ने तो मानो कह ही दिया। कांग्रेस की जीत हुई और राहुल गांधी का जो दबाव था उसके सामने झुक गए। पहले मान लेते तो न सौ जूता खाते, न सौ प्याज खाते। जाति है तो कल्याण के लिए सबको भागीदारी देने के लिए बैकवर्ड को ताकत देने के लिए हम डाटा इकट्ठा करने की ही तो बात कर रहे थे। आज बहुजनों की बड़ी जीत हुई है। वहीं सीएम योगी के साधु संतों को लेकर दिए बयान पर कहा कि सबसे पहले उनको राजनीति छोड़ देनी चाहिए और ऋषिकेश, हरिद्वार जाना चाहिए। संत-साधु का कार्य है धार्मिक प्रचार करना और धर्म को बढ़ाना। हमारे संविधान के हिसाब से धर्म का क्षेत्र ही अलग है। वो जबरदस्ती ऐसी जगह पर बैठे हुए हैं जिसका कोई धर्म नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर कार्रवाई पर हुई सुनवाई को लेकर कहा कि जब बुलडोजर की कार्रवाई चल गई तो फिर अदालत की जरूरत क्या, संविधान की जरूरत क्या। अदालत के द्वारा फैसला लिया जाना चाहिए।
#uditraj #congress #castecensus #rss #supremecourt #bulldozeraction